भाजपा नेता जाखड़ ने अकाली गुटों से मतभेद भुलाने, एकजुट होने की अपील की

भाजपा नेता जाखड़ ने अकाली गुटों से मतभेद भुलाने, एकजुट होने की अपील की

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 09:33 PM IST

चंडीगढ़, आठ जून (भाषा) भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को कहा कि सभी अकाली धड़ों को अपना अहंकार त्यागकर और मतभेद भुलाकर एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक मजबूत पंथिक पार्टी न केवल राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है।

जाखड़ ने कहा कि यह वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा को ‘‘सच्ची श्रद्धांजलि’’ होगी।

ढींडसा का 28 मई को मोहाली के एक निजी अस्पताल में वृद्धावस्था संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे।

जाखड़ संगरूर जिले में ढींडसा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता ढींडसा के अंतिम अरदास में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे।

जाखड़ ने कहा, ‘‘सभी अकाली गुटों को अपना अहंकार त्यागकर समुदाय के हितों के लिए एकजुट होना चाहिए तथा पंथ और पंजाब के लिए आगे आना चाहिए। यही सुखदेव सिंह ढींडसा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’

ढींडसा के साथ अपनी पिछली मुलाकात का जिक्र करते हुए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वरिष्ठ अकाली नेता ने पंथिक एकता की बात कही थी।

शिअद प्रमुख ने सभी से पंथ और पंजाब के कल्याण के लिए एक साथ आने की अपील की।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप