जम्मू कश्मीर के सांबा में अपराधी पर पीएसए के तहत मामला दर्ज
जम्मू कश्मीर के सांबा में अपराधी पर पीएसए के तहत मामला दर्ज
जम्मू, 30 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक कथित अपराधी को लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राख बरोटियां निवासी गुलाम रहमानी उर्फ ‘बच्चू’ पर विजयपुर पुलिस थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि उसकी आपराधिक गतिविधियों से सार्वजनिक शांति एवं सौहार्द को ‘‘गंभीर खतरा’’ पैदा हो गया है।
अधिकारी ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में रहमानी की बार-बार संलिप्तता के बाद पुलिस द्वारा तैयार विस्तृत डोजियर के आधार पर सांबा के जिलाधिकारी द्वारा उसे हिरासत में लेने का आदेश जारी किया गया था।
भाषा शुभम शफीक
शफीक

Facebook



