जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक भूषण बजाज का 91 साल की उम्र में निधन
जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक भूषण बजाज का 91 साल की उम्र में निधन
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) जाने-माने सामाजिक और राजनीतिक विचारक तथा जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रंट (जेकेडीएफ) के संस्थापक भूषण बजाज का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।
प्रसिद्ध लेखक और कश्मीर के इतिहासकार प्रेमनाथ बजाज के पुत्र भूषण को भाईचारे और कश्मीरियत की बात रखने वाले एक ईमानदार और लगातार आवाज़ उठाने वाले कश्मीरी पंडित नेता के रूप में जाना जाता था।
उन्होंने जीवन भर जम्मू-कश्मीर में शांति, सुलह और संवाद का समर्थन किया।
जेकेडीएफ के संस्थापक के रूप में, उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, अहिंसा और समावेशी जुड़ाव पर आधारित दृष्टिकोण व्यक्त किया। वह क्षेत्र में समाज, पहचान और सह-अस्तित्व से संबंधित मुद्दों पर अपने विचारपूर्ण हस्तक्षेप के लिए जाने जाते थे।
बजाज जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव, आपसी सम्मान और समझ को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहे, जिससे उन्हें राजनीतिक और सामाजिक मतभेदों के बावजूद सम्मान मिला।
उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।
मीरवाइज उमर फारूक ने बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें याद करते हुए कहा, ‘…मेरे पिता के प्रिय मित्र, भूषण अंकल मेरे जीवन में पिता तुल्य थे। कश्मीरी लोकाचार के सच्चे समर्थक, उनका सच्चा प्यार, गर्मजोशी और स्नेह हमेशा मेरे साथ रहेगा। उनका निधन मेरे लिए एक बड़ी व्यक्तिगत क्षति है…’
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा

Facebook


