केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा के मकसद से जम्मू-कश्मीर के मंत्री राज्यों के दौरे पर

केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा के मकसद से जम्मू-कश्मीर के मंत्री राज्यों के दौरे पर

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 12:13 AM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 12:13 AM IST

श्रीनगर, 26 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मंत्रियों ने शनिवार को विभिन्न राज्यों का दौरा किया ताकि वहां की सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर वहां रह रहे केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों को परेशान किए जाने की खबरों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को विभिन्न शहरों में भेजा है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दिन में मुंबई पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त किया।

प्रवक्ता ने कहा कि चौधरी ने महाराष्ट्र में रह रहे केंद्र शासित प्रदेश के विद्यार्थियों छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों से बातचीत की और उनमें सुरक्षा की भावना पैदा की।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने पंजाब में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा से मुलाकात की और पंजाब तथा चंडीगढ़ में रह रहे जम्मू-कश्मीर के निवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।

प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल और सिन्हा ने मंत्री को पंजाब और चंडीगढ़ में रहने वाले छात्रों और पेशेवरों की सुरक्षा के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के कृषि उत्पादन मंत्री जावेद अहमद डार ने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर उन्हें हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह, कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद राणा और सतीश शर्मा ने क्रमशः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा किया ताकि इन राज्यों में केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत