जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में परिवार पर हमला करने के आरोप में नौ गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में परिवार पर हमला करने के आरोप में नौ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 01:20 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 01:20 PM IST

श्रीनगर, 27 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक परिवार को कथित रूप से परेशान करने और उस पर हमला करने के आरोप में नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि परिवार पर हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, आधी रात को छापेमारी के दौरान युवकों को गिरफ्तार किया गया।

श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘पुलिस ने एक वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें बाइक सवार युवकों का एक समूह सड़क पर एक परिवार को परेशान और हमला करता हुआ दिख रहा था। इसके बाद एसडीपीओ पश्चिम और एसएचओ परिमपोरा की टीम ने आधी रात को छापेमारी की।’

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिमपोरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और छापेमारी के दौरान चार दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए।

भाषा साजन नरेश

नरेश