जम्मू कश्मीर के डोडा में दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत
जम्मू कश्मीर के डोडा में दुर्घटनावश गोली चलने से एक सैनिक की मौत
भद्रवाह/जम्मू, 12 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक शिविर के अंदर एक सैन्यकर्मी की सर्विस राइफल से गलती से गोली चल जाने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भद्रवाह के सरना शिविर में सिपाही सुरेश बिस्वाल गार्ड ड्यूटी पर थे, तभी उनके साथियों ने उनकी चौकी से गोली चलने की आवाज सुनी।
उन्होंने बताया कि सिपाही खून से लथपथ पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ओडिशा निवासी सिपाही की मौत अपनी सर्विस राइफल का ‘चैम्बर’ खाली करते समय दुर्घटनावश गोली चलने से हुई।
उन्होंने कहा कि उसकी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook



