जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, घुसपैठ कर रहे छह आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, घुसपैठ कर रहे छह आतंकी को किया ढेर

  •  
  • Publish Date - March 21, 2020 / 06:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

जम्मू कश्मीर। सुरक्षा बलों को दिगवार सेक्टर में बड़ी कामयाबी मिली है। रिहायशी इलाकों में गोलीबारी करने वाले छह आतंकियों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मारे गए सभी आंतकी गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

Read More News: कोरोना के खिलाफ मुकम्मल तैयारी, छत्तीसगढ़ प्रशासन ने जारी की एड

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने पुंछ नगर को भी निशाना बनाने की कोशिश की है। वहीं भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों को मोर्टार और यूनिवर्सल मशीनगन की सहायता से ढेर कर दिया। बता दें कि पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी और मारे गए आतंकियों के शवों के सेना की चौकियों से अधिक दूरी पर पड़े होने के कारण सेना उन आतंकियों के शव को अपने कब्जे में नहीं ले पाई है।

Read More News: कोरोना से बचाव के लिए जबलपुर जोन की 180 ट्रेन रद्द

हालांकि जवाबी कार्रवाई में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों के मारे जाने को लेकर सेना की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है।

Read More News: ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा, 22 मार्च को घर में रहकर हराएं