जम्मू-कश्मीर : आतंकवाद से संबंधित मामलों में एसआईए ने कई जगह छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर : आतंकवाद से संबंधित मामलों में एसआईए ने कई जगह छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 09:30 AM IST

श्रीनगर, आठ नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में केंद्रित शासित प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा जिले में यह छापेमारी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी बुधवार तड़के शुरू हुई और एसआईए के अधिकारियों ने डिजिटल उपकरणों सहित कई सबूत एकत्र किए। उन्होंने बताया कि और विवरण की प्रतीक्षा है।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत