जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 11:29 AM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 11:29 AM IST

राजौरी/जम्मू, एक अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के एक वन क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर कुछ हथियार तथा गोला बारुद बरामद किए गए।

सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कालाकोट में धरमसाल इलाके के गुलाबगढ़ में संयुक्त घेराबंदी की एवं तलाश अभियान चलाया, जिसके दौरान इस ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात को यह तलाश अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी ठिकाने से एक एके असॉल्ट राइफल, एक मैगजीन और कुछ कारतूस बरामद किए गए।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा