Jammu and Kashmir administration asks Mehbooba to vacate govt bangla

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दिया महबूबा मुफ्ती को नोटिस, कहा – ‘खाली करें सरकारी बंगला’

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महबूबा से सरकारी बंगला खाली करने को कहा : Jammu and Kashmir administration asks Mehbooba to vacate govt bungalow

Edited By: , November 29, 2022 / 08:20 PM IST

श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को यहां उच्च सुरक्षा वाले गुपकर इलाके में अपना सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फेयर व्यू से बेदखल करने का नोटिस मुझे कुछ दिन पहले दिया गया था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और उम्मीद के अनुरूप है।’’उन्होंने कहा कि हालांकि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है।

 

यह भी पढ़े :  21 October Live Update: वह अपने प्रचार के लिए बोलते रहते हैं.. हमें फर्क नहीं पड़ता है, प्रशांत किशोर के बयान पर नीतीश ने कही ये बात

 

मुफ्ती ने कहा, ‘‘यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। इसलिए प्रशासन द्वारा बताया गया आधार सही नहीं हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानून की अदालत में नोटिस को चुनौती देंगी, पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वह अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास ऐसी जगह नहीं है जहां मैं रह सकूं। इसलिए मुझे निर्णय लेने से पहले अपनी कानूनी टीम से परामर्श करना होगा।’’