Viral Video: पुलिस ने चोर को दी अनोखी सजा, पहनाई जूतों की माला, फिर कार की बोनट पर बैठाकर घुमाया पूरा शहर, देखें वीडियो

Viral Video: पुलिस ने चोर को दी अनोखी सजा, पहनाई जूतों की माला, फिर कार की बोनट पर बैठाकर घुमाया पूरा शहर, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:43 PM IST

Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चोर को नशे की हालत में पकड़ा
  • जूतों की माला पहनाकर सार्वजनिक सजा

जम्मू: Viral Video जम्मू के मध्यवर्ती क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के बाहर पकड़े गए एक चोर को मंगलवार को जूतों की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया गया और कुछ देर के लिए उसे पुलिस की चलती गाड़ी के बोनट पर भी बैठाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बख्शी नगर पुलिस थाने के थाना प्रभारी आजाद मन्हास ने बताया कि आरोपी कुख्यात अपराधी है और उस गिरोह में शामिल है, जिसका हाल ही में इस इलाके में भंडाफोड़ हुआ था।

Read More: Bilaspur news: छत्तीसगढ़ में दिखा नए वक्फ कानून का असर! किराया नहीं देने वाले किराएदारों का पुराना एग्रीमेंट रद्द 

Viral Video उन्होंने बताया कि कश्मीर का रहने वाला यह चोर नशे में पाया गया तथा काफी देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले दवा खरीदते समय एक व्यक्ति से 40,000 रुपये लूट लिये गए थे, हालांकि वह व्यक्ति चोर को पहचानकर उससे भिड़ गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर ने उक्त व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था, जिससे उसका (व्यक्ति का) हाथ जख्मी हो गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, चोर ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई में उसकी शर्ट फट गई।

Read More: Earbuds Bad Effect: आप भी करते हैं ईयरबड्स का इस्तेमाल? इसी चक्कर में बहरी हो गई ये मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ये तीन लक्षण दिखते ही भागी डॉक्टर के पास 

उन्होंने बताया कि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक पीछा करने के बाद चोर को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय युवकों ने चोर को जूतों की माला पहना दी और पुलिस वाहन के बोनट पर बैठाकर घुमाया तथा पुलिस थाने ले जाते समय सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के माध्यम से उसकी गिरफ्तारी का ऐलान किया गया।

जम्मू में पकड़े गए चोर को जूतों की माला क्यों पहनाई गई?

स्थानीय लोगों ने चोरी और हमले से गुस्से में आकर आरोपी को जूतों की माला पहनाकर सड़क पर शर्मिंदा किया।

क्या जम्मू चोरी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है?

पुलिस ने हाल ही में एक चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है और पकड़ा गया चोर उसी का सदस्य था।

जम्मू चोर केस में कितने पैसे लूटे गए थे?

आरोपी ने ₹40,000 एक व्यक्ति से दवा खरीदते समय लूटे थे।