Viral Video | Photo Credit: IBC24
जम्मू: Viral Video जम्मू के मध्यवर्ती क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के बाहर पकड़े गए एक चोर को मंगलवार को जूतों की माला पहनाकर सड़कों पर घुमाया गया और कुछ देर के लिए उसे पुलिस की चलती गाड़ी के बोनट पर भी बैठाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बख्शी नगर पुलिस थाने के थाना प्रभारी आजाद मन्हास ने बताया कि आरोपी कुख्यात अपराधी है और उस गिरोह में शामिल है, जिसका हाल ही में इस इलाके में भंडाफोड़ हुआ था।
Viral Video उन्होंने बताया कि कश्मीर का रहने वाला यह चोर नशे में पाया गया तथा काफी देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले दवा खरीदते समय एक व्यक्ति से 40,000 रुपये लूट लिये गए थे, हालांकि वह व्यक्ति चोर को पहचानकर उससे भिड़ गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर ने उक्त व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था, जिससे उसका (व्यक्ति का) हाथ जख्मी हो गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, चोर ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई में उसकी शर्ट फट गई।
उन्होंने बताया कि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक पीछा करने के बाद चोर को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय युवकों ने चोर को जूतों की माला पहना दी और पुलिस वाहन के बोनट पर बैठाकर घुमाया तथा पुलिस थाने ले जाते समय सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के माध्यम से उसकी गिरफ्तारी का ऐलान किया गया।
जम्मू के बख्शी नगर में जब चोर को पकड़ा गया तो पुलिस ने कुछ इस तरह दी सजा
इस अनोखी सजा की चर्चा चारों तरफ की जा रही है। #jammukashmir #viralvideo #Jammu pic.twitter.com/qwL3g4TvbK
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) June 24, 2025