जम्मू, नौ जनवरी (भाषा) जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों ने जमीन पर पड़ा हुआ एक संदिग्ध ‘नैनो ड्रोन’ बरामद किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार रात आर. एस. पुरा के चकरोई सीमावर्ती क्षेत्र से यह बरामदगी की गई।
अधिकारियों के अनुसार, ‘नैनो ड्रोन’ की बरामदगी के बाद इस संबंध में जांच शुरू की गई है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश