देर रात जंतर-मंतर पर जमकर हंगामा, बिस्तर लेकर पहुंचे थे आप नेता सोमनाथ भारती, पहलवानो ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप
DCP प्रवीण तायल के मुताबिक़ उन्होंने पहलवानों को बोला है कि वह अपनी शिकायतें दें जिसपर हम निष्पक्ष जांच करेंगे।
Jantar-mantar par jordar hungama
Jantar-mantar par jordar hungama: दिल्ली : आईएएएफ अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह को हटाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानो और दिल्ली पुलिस के बीच देर रात जमकर हुज्जतबाजी और झड़प हुई। इस हंगामे की वजह आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को बताया जा रहा हैं जो पहलवानो को अपना समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर फोल्डिंग बिस्तर लेकर पहुंचे हुए थे। पुलिस ने उनसे बिस्तर छीनने की कोशिश की और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ।
शादी से पहले दूल्हे के पिता ने किया ऐसा काम, कहा- हमारे यहां यही रिवाज है, फिर मुकर गया वादे से
धरने पर बैठे विजेश फोगाट ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा हैं की पुलिसवाले जब दाह्र्ण स्थूल पर पहुंचे तब नशे में थे। इस पूरे घमासान पर डीसीपी प्रवीण तायल का कहना हैं की जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर धरना स्थल पर आए थे। हमने बीच-बचाव किया तो समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की। इसके चलते एक मामूली विवाद हुआ और 2 अन्य लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया।
#WATCH दिल्ली: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली। pic.twitter.com/sOnjpCZiqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे।उनके पास इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए उनको मना किया गया। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और बेड लेने की कोशिश की जिसमें विवाद हुआ:जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प पर DCP pic.twitter.com/W871Vyitzr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
Jantar-mantar par jordar hungama: प्रवीण तायल के मुताबिक़ उन्होंने पहलवानों को बोला है कि वह अपनी शिकायतें दें जिसपर हम निष्पक्ष जांच करेंगे। हम उन पुलिस वालों के ख़िलाफ़ भी जांच करेंगे जिनके ख़िलाफ़ आरोप हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



