ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बायोडायवर्सिटी के नाम पर घोटाला, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री से की शिकायत

ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बायोडायवर्सिटी के नाम पर घोटाला, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री से की शिकायत! Scam in name of grey water

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 11:50 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 11:50 PM IST

महू: Scam in name of grey water सैन्य छावनी में ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बायो डायवर्सिटी के नाम पर करप्शन सामने आया है, जिसकी शिकायत DG डिफेंस से लेकर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री तक की गई है। इसे लेकर छावनी परिषद के अफसरों पर शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने के आरोप लग रहे हैं।

Read More: संविदाकर्मियों ने किया वित्त मंत्री का घेराव, ज्ञापन सौंपकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Scam in name of grey water इंदौर जिले के महू सैन्य छावनी स्थित इसी जमीन पर ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और बायो डायवर्सिटी पार्क प्रोजेक्ट बनाए जाने की शुरुआत हुई थी। इसके लिए 2021 में छावनी परिषद के अफसरों ने ईंट भट्टे वाली जगह भी खाली कराई थी। लेकिन 2 साल बाद भी न तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना और न ही पार्क गंदगी के चलते लोगों को जीना मुहाल हो गया है। वहीं, अधिकारी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

Read More: कर्नाटक में बजरंग बाण…MP में खिंची कमान? कांग्रेस ने क्यों किया बजरंग दल पर बैन का वादा?

वार्ड के पूर्व पार्षद ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, छावनी के अफसर आरोपों को निराधार बता रहे हैं। सूत्रों की माने तो अब तक 50 लाख से ज्यादा राशि इस प्रोजेक्ट में खर्च हो चुकी है, लेकिन हकीकत इससे जुदा है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक