Earthquake In Japan। Image Credit: IBC24 File Image
जापान। Earthquake In Japan: दक्षिण-पश्चिमी जापान में आज 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:29 बजे भूकंप आने के तुरंत बाद मियाजाकी प्रान्त, जहां भूकंप केंद्रित था, क्यूशू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप और पास के कोच्चि प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। यह जानकारी एसोसिएटेड प्रेस ने देश की मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से दी है।
वहीं भूकंप आने के बाद अधिकारियों ने कई इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है, लेकिन किसी नुकसान या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इसके बारे में अधिक जानकारी ये है कि यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, क्यूशू में महसूस किए गए भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर थी।
Earthquake In Japan: जापान की भूकंप निगरानी एजेंसी एनईआरवी ने कहा कि भूकंप ह्युगा-नाडा सागर में आया। भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:29 बजे मियाज़ाकी प्रान्त में आया। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में इसकी तीव्रता 0 से 7 के जापानी पैमाने पर 5 से कम थी। निकटवर्ती कोची प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।