‘आप’ से जुड़ेंगे जेडीयू के बागी प्रशांत किशोर? सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात

'आप' से जुड़ेंगे जेडीयू के बागी प्रशांत किशोर? सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - December 14, 2019 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी ने चुनावी रणनीतिकार के तौर पर देश भर में चर्चित प्रशांत किशोर को भी अपने साथ जोड़ा है। खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘बीेजेपी है तो 100 रूपए किलो प्याज मुमकिन है’

यही नहीं दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, अबकी बार 67 पार। यह नारा भले ही बीजेपी के अबकी बार मोदी सरकार की तर्ज पर है, लेकिन प्रशांत किशोर के साथ आने के बाद आम आदमी पार्टी की उम्मीदें जरूर परवान पर हैं।

यह भी पढ़ें — भारत बचाओ रैली: पी चिदंबरम बोले- 6 महीने में मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को कर दिया बर्बाद

‘आप’ के संयोजक केजरीवाल ने लिखा, ‘यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आई-पैक हमारे साथ जुड़ी है। आप का स्वागत है।’ बता दें कि आईपैक यानी इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी प्रशांत किशोर की संस्था है, जो चुनाव प्रबंधन का काम करती है। एक दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर को देश के बड़े चुनावी रणनीतिकारों में शुमार किया जाता है। पंजाब के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया था।

यह भी पढ़ें — पति ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, पत्नी भी बेटी के साथ झूल गई फांसी के फंदे पर

खुद आईपैक ने भी आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने की जानकारी दी है। आईपैक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, ‘पंजाब के चुनाव नतीजों के बाद हमें यह पता चला था कि आप सबसे मजबूत विपक्षी थे, जिनका हमने सामना किया। आपके साथ जुड़ने पर खुशी है।’

यह भी पढ़ें — 100 मैसेज भेजने पर व्हाट्सएप करेगा कानूनी कार्रवाई, नहीं मालूम है नया नियम तो अभी जानें

प्रशांत किशोर ने ऐसे वक्त में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन से जुड़ने का फैसला लिया है, जब जेडीयू में उनका मनमुटाव चल रहा है। पिछले कुछ वक्त से जेडीयू को लेकर बागी तेवर दिखा रहे प्रशांत किशोर के खिलाफ पार्टी नेता खुलकर उतर आए हैं। जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह ने दो टूक कहा कि अगर प्रशांत किशोर पार्टी छोड़कर जाना चाहें तो वह इसके लिए स्वतंत्र हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JamZDfdf6us” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>