JEE Mains session 2 exam postponed: दिल्ली :जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है पहले यह परीक्षा 21 जुलाई की आयोजित की गई थी लेकिन अब इसकी डेट्स को बदल दिया गया है ।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को नोटिस जारी कर जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी हैं अब यह परीक्षा 21 जुलाई की बजाय 25 जुलाई से शुरू होगी। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
यह भी पढ़े; पिता का कई लड़कियों से था अवैध संबंध, रात में सोते समय बेटे ने मार दी गोली, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
JEE Mains session 2 exam postponed: इस परीक्षा के लिए देश भर में 500 परीक्षा केंद्र बनाए गए है ।वही भारत के बाहर 17 केंद्र बनाए गए है इस एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए 6.29 लाख छात्र ने आवेदन किया है । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार परीक्षा अब 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। वही जेईई मेन्स सेशन 1 पेपर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया हैं लेकिन अभी तक सेशन 2 के रिजल्ट के संबंध में कोई अपडेट नहीं है. ।
JEE Mains session 2 exam postponed;जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा के बाद 7 अगस्त से जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।जिसकी आखरी तारीख 11 अगस्त होगी माना जा रहा है इस जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का आयोजन अगस्त माह के आखिर में किया जाएगा।