जेना ने प्रधानमंत्री से ओडिशा के जिलों को नये रेलवे डिवीजन में शामिल करने का आग्रह किया

जेना ने प्रधानमंत्री से ओडिशा के जिलों को नये रेलवे डिवीजन में शामिल करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 12:40 AM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 12:40 AM IST

भुवनेश्वर, नौ फरवरी (भाषा) ओडिशा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना ने वाल्टेयर डिवीजन को अलग कर दक्षिण तटीय रेलवे (एससीओआर) क्षेत्र को शुरू करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के हालिया फैसले का रविवार को कड़ा विरोध किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ओडिशा में एक रेलवे डिवीजन बनाने और वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के तहत चार जिलों को एकीकृत करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने वाल्टेयर डिवीजन के मुख्य क्षेत्र को एससीओआर में विलय करने पर चिंता व्यक्त की।

जेना ने पत्र में कहा, ‘‘यह निर्णय रेलवे पुनर्गठन के लिए एक राज्य-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें ओडिशा की कीमत पर आंध्र प्रदेश के हितों को प्राथमिकता दी गई है।’’

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष