Jharkhand Road Accident: बड़ा हादसा… अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी ट्रक, हादसे में तीन की मौत, दर्जनों घायल

Jharkhand Road Accident: बड़ा हादसा... अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी ट्रक, हादसे में तीन की मौत, दर्जनों घायल

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 06:43 AM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 06:43 AM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मिनी ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत, 29 अन्य घायल।
  • सभी मजदूर बिहार के सासाराम जा रहे थे।
  • ट्रक का चालक शराब के नशे में था।

मेदिनीनगर। Jharkhand Road Accident: झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को एक ‘मिनी ट्रक’ के पलट जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए।  पुलिस ने बताया कि, यह दुर्घटना मेदिनीनगर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर छतरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर हुई।

Read More: Aaj Ka Rashifal: शनि गोचर से आज इन राशियों पर होगी शनि देव की कृपा, बनेंगे अधूरे काम, बरसेगा पैसा ही पैसा

पुलिस के अनुसार, घायल हुए 20 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मिनी ट्रक सड़क के बीच स्थित डिवाइडर से जा टकराया और पलट गया।

Read More: School Closed : 5 जुलाई को बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने जारी किए आदेश 

Jharkhand Road Accident: उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक शराब के नशे में था। छतरपुर थाने के प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया, ‘‘ये मजदूर धान के खेतों में काम करने के लिए बिहार के सासाराम जा रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि, दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू भुइयां (27), गुड्डु राम (25) और पूरन भुइयां (30) के रूप में हुई है।