झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 06:43 PM IST

रांची, चार दिसंबर (भाषा) झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान सदन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई।

सत्र शुक्रवार को शुरू होगा और 11 दिसंबर को समाप्त होगा, जिसमें पांच कार्य दिवस निर्धारित हैं।

उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट सत्र के दौरान पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा भी होगी।”

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्ष के नेता एवं भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और अन्य नेता शामिल हुए।

किशोर ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र के निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने द्वितीय अनुपूरक बजट पर बहस के लिए आवंटित समय बढ़ाने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश