झारखंड बस दुर्घटना: एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई
झारखंड बस दुर्घटना: एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई
लातेहार (झारखंड), 19 जनवरी (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में हुए बस हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 10 हो गई है। दुर्घटना में घायल एक और व्यक्ति ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 70 से अधिक घायलों का उपचार किया जा रहा है।
महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओर्सा-बंगलादारा घाटी में रविवार को विवाह समारोह के लिए मेहमानों को ले जा रही एक बस पलट गई थी। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 80 से अधिक लोग घायल हो गए थे। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल थीं।
लातेहार के एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया, “छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोमवार को इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।”
बस में सवार व्यक्ति छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार के महुआडांड़ में एक विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि घायल 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए आरआईएमएस रांची रेफर किया गया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लातेहार के उपायुक्त से घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराने को कहा।
बस चालक विकास पाठक ने बताया कि बस में करीब 90 यात्री सवार थे। पाठक ने पत्रकारों से कहा, “बस के ब्रेक फेल हो गए थे। हैंडब्रेक लगाने और इंजन बंद करने की कोशिश के बावजूद मैं वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और अंततः बस पलट गई।”
भाषा अमित वैभव
वैभव


Facebook


