झारखंड कांग्रेस ने विधानसभा के आगामी बजट सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की

झारखंड कांग्रेस ने विधानसभा के आगामी बजट सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 09:29 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 09:29 PM IST

रांची, 23 फरवरी (भाषा) कांग्रेस की झारखंड इकाई ने 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के लिए रणनीति पर रविवार को चर्चा की।

यहां एक बैठक के दौरान राज्य कांग्रेस प्रभारी के राजू ने पार्टी विधायकों से सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सभी विधायकों से शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।’’

झारखंड का बजट तीन मार्च को पेश किया जाएगा और 20 दिवसीय सत्र का समापन 27 मार्च को होगा।

पिछले साल नवंबर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला बजट होगा।

राजू ने कहा, ‘‘विधायकों को जिला कांग्रेस समिति की मासिक बैठकों में भाग लेना होगा और संबंधित जिलों, आम लोगों और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करनी होगी।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिले सौंपे गए हैं।

झारखंड में जाति आधारित गणना की वकालत करते हुए राजू ने कहा कि सभी समुदायों को अपनी आर्थिक, सामाजिक-राजनीतिक और शैक्षणिक स्थिति के बारे में पता होना चाहिए।

कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी ने संगठन को मजबूत करने और आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीतियों पर भी चर्चा की।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश