झारखंड : ईडी ने अपने कार्यालय पर राज्य पुलिस की छापेमारी के बाद अदालत का किया रुख

झारखंड : ईडी ने अपने कार्यालय पर राज्य पुलिस की छापेमारी के बाद अदालत का किया रुख

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 11:06 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 11:06 PM IST

रांची, 15 जनवरी (भाषा) झारखंड पुलिस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची कार्यालय पर छापेमारी के खिलाफ संघीय एजेंसी ने बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय का रुख किया।

ईडी ने झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका में कार्यालय में छापेमारी की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का अनुरोध किया और पुलिस द्वारा संघीय एजेंसी के कामकाज में ‘प्रत्यक्ष हस्तक्षेप’ का आरोप लगाया है।

पुलिस दिन में रांची स्थित ईडी परिसर में दाखिल हुई थी और तलाशी एवं जब्ती अभियान चलाया था।

राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ( पीएचईडी) के कर्मी संतोष द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

संतोष ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक मामले में पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारियों ने उसे यातनाएं दीं और दुर्व्यवहार किया।

प्राथमिकी के आधार पर रांची पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के परिसर पर छापा मारा और उसके अधिकारियों से पूछताछ की।

इस मामले की सुनवाई 16 जनवरी को दोबारा होनी है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत