झारखंड: गढ़वा में पटाखे की दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

झारखंड: गढ़वा में पटाखे की दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 02:43 PM IST

गढ़वा, 10 मार्च (भाषा) झारखंड के गढ़वा में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से उसकी चपेट में आकर तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के बताया कि यह घटना रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में घटी।

गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यहां पटाखे की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

भाषा यासिर धीरज

धीरज