झारखंड: गढ़वा में एक करोड़ रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
झारखंड: गढ़वा में एक करोड़ रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
गढ़वा, 18 दिसंबर (भाषा) झारखंड के गढ़वा जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को लगभग एक करोड़ रुपये की अवैध विदेशी शराब ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़वा के रास्ते बिहार में शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मेराल पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर एक होटल के पास वाहन को रोका।
अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नीरज कुमार ने बताया कि शराब चंडीगढ़ से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी।
उन्होंने कहा, “कंटेनर ट्रक से 1,080 पेटियों में पैक विदेशी शराब की कुल 25,440 बोतलें बरामद की गई हैं।” उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जब्ती के संबंध में मेराल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश

Facebook



