Naxalites Surrender in Jharkhand: माओवादियों को तगड़ा झटका.. हाईटेक हथियारों के साथ 9 नक्सलियों ने SP के सामने किया आत्मसमर्पण, देखें तस्वीर

इस बारें में पुलिस ने बताया है कि, जेजेएमपी के 9 सक्रिय नक्सलियों जिनमें जोनल और सब-जोनल कमांडर और 5 नकद इनामी नक्सली शामिल हैं, उन्होंने आज लातेहार के एसपी कार्यालय में सीआरपीएफ, एसएसबी और झारखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 10:13 PM IST

Naxalites Surrender in Jharkhand || Image- CRPF X ACCOUNT

HIGHLIGHTS
  • लातेहार में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  • माओवादियों ने हथियारों का जखीरा भी सौंपा
  • झारखंड में नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका

Naxalites Surrender in Jharkhand: लातेहार: छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन पर बढ़ाते दबाव का असर अब पड़ोसी राज्यों में भी नजर आने लगा है। यही वजह है कि, अबतक जहां बस्तर में ही नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे थे, वे अब झारखण्ड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी समाज के मुख्यधारा में शामिल हो रहे है।

READ MORE: Agniveer Reservation News: इस राज्य में सेवानिवृत्त अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण.. CM ने निभाया अपना पुराना वादा, इन्हें भी मिलेगा फायदा

माओवादी साथ लाये हथियार

बात करें झारखंड की तो यहां माओवादी संगठन को आज बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के अनुषांगिक संगठन जेजेएमपी के 9 सदस्यों ने लातेहार जिला पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है। उल्लेखनीय बात यह है कि, अबतक जहाँ नक्सली खाली हाथ ही सरेंडर के लिए पहुँचते थे तो इस बार माओवादी अपने साथ बड़े पैमाने पर हथियार लेकर पहुंचे है।

READ ALSO: CBSE Regional Office Raipur: छत्तीसगढ़ के CBSE छात्रों के लिए बड़ी खबर.. अब नहीं जाना पड़ेगा भुवनेश्वर, रायपुर में खुल गया रीजनल ऑफिस

ये हथियार है शामिल

Naxalites Surrender in Jharkhand: इस बारें में पुलिस ने बताया है कि, जेजेएमपी के 9 सक्रिय नक्सलियों जिनमें जोनल और सब-जोनल कमांडर और 5 नकद इनामी नक्सली शामिल हैं, उन्होंने आज लातेहार के एसपी कार्यालय में सीआरपीएफ, एसएसबी और झारखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। इनमें 12 आग्नेयास्त्र (5 एके राइफलें, 3 एसएलआर, 4 सेल्फ-लोडिंग राइफलें), 26 मैगज़ीन और 1,700 से ज़्यादा ज़िंदा कारतूस शामिल है।

झारखंड के किस जिले में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है?

लातेहार जिले में 9 नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

क्या आत्मसमर्पण के दौरान नक्सली हथियार भी लाए थे?

जी हां, नक्सली बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कौन-कौन शामिल थे?

इनमें जोनल और सब-जोनल कमांडर समेत 5 इनामी नक्सली शामिल थे।