खूंटी (झारखंड), 14 दिसंबर (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में पश्चिम बंगाल के एक व्यवसायी और उसके सहयोगी का अपहरण करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जरियागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के तिलमी इलाके में हुई। पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही उसने दोनों पीड़ितों को बचा लिया।
तोरपा अनुमंडल अधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा, ‘हमने दोनों पीड़ितों को बचा लिया है और इस अपराध में कथित रूप से शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।’
पुलिस ने बताया कि व्यापारी हारू मुखर्जी (65) अपने सहयोगी विजय ओरांव(40) के घर ईंट भट्ठे में काम करने के लिए मजदूरों की भर्ती करने आया था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी खूंटी के अलग-अलग इलाकों से हैं और पुलिस ने उनके पास से एक चार पहिया वाहन, तीन मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
भाषा
प्रचेता संतोष
संतोष