Rahul Gandhi On Amit Shah/Image Source: IBC24
नई दिल्ली: Rahul Gandhi On Amit Shah: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें “वोट चोरी” के खिलाफ केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए गए। कांग्रेस का कहना है कि सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनावों में गड़बड़ी की जा रही है और इसके खिलाफ वे आज राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। इस रैली में कांग्रेस के शीर्ष नेता उपस्थित थे और इसका उद्देश्य वोट चोरी को लेकर जागरूकता फैलाना था।
Rahul Gandhi On Amit Shah: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा अब तो बच्चा-बच्चा जानता है कि कैसे वोट चोरी के जरिए सरकार बनाई जा रही है। राहुल गांधी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे सवालों पर संसद में अमित शाह कांप रहे थे। आप सभी ने देखा होगा कैसे उनके हाथ कांप रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने उन्हें सीधा चैलेंज किया था कि आइए संसद में डिबेट करते हैं, ताकि देश को पता चले कि कौन सच बोल रहा है। राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी बातों को और स्पष्ट करते हुए कहा कि यह आप मत भूलिए कि ये सच का सत्य का आदेश है।
आप सबने देखा होगा कि सदन में अमित शाह का हाथ कांप रहा था।
अमित शाह तभी तक बहादुर हैं, जब तक इनके हाथ में सत्ता है। जिस दिन सत्ता गई, उसी दिन इनकी बहादुरी भी निकल जाएगी।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍रामलीला मैदान, दिल्ली pic.twitter.com/lkRQQuNsOy
— Congress (@INCIndia) December 14, 2025
Rahul Gandhi On Amit Shah: राहुल गांधी ने कहा कि आपके पास आज सत्ता है आपके पास पावर है लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। देश की जनता हमेशा सत्य को समझती है और उसके लिए लड़ा भी है। उन्होंने कहा कि आपने अमित शाह के हाथ देखे होंगे वह कांप क्यों रहे थे? मैं बताता हूं यह लोग तब तक बहादुर होते हैं जब तक उनके हाथ में सत्ता है। जैसे ही सत्ता इनसे निकलेगी आप देखेंगे इनकी बहादुरी कहां जाएगी। राहुल गांधी के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस पार्टी वोट चोरी के मुद्दे को अपने राजनीतिक अभियान का प्रमुख केंद्र बना चुकी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनावों में गड़बड़ी हो रही है और यह गड़बड़ी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही है। इस आरोप के तहत पार्टी ने चुनाव आयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की मांग की है।