झारखंड: लातेहार से पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार

झारखंड: लातेहार से पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 04:30 PM IST

लातेहार (झारखंड), 15 मई (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में भाकपा (माओवादी) से अलग होकर बने समूह पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों को चंदवा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हदगढ़वा गांव के वन क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने छापेमारी की और पीएलएफआई के सदस्य लेवी के लिए हदगढ़वा गांव के वन क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।”

इसमें बताया गया है कि आरोपियों की पहचान संतोष ओरांव उर्फ तूफान जी (24), बालक राम उर्फ कबीर जी (25) और आशीष ओरांव (23) के तौर पर हुई है।

बयान के मुताबिक, उनके कब्जे से दो पिस्तौल, सात कारतूस और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इसमें कहा गया है कि संतोष ओरांव 23 मामलों में वांछित था, जबकि बालक राम की नौ मामलों में तलाश थी।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश