जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल, उमर अब्दुल्ला ने पुलिसकर्मी की हत्या की निंदा की

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल, उमर अब्दुल्ला ने पुलिसकर्मी की हत्या की निंदा की

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 10:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

श्रीनगर, 24 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या किए जाने की निंदा की।

नेशनल कॉन्फेंस, कांग्रेस और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने भी इस घटना की निंदा की।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी के घर के बाहर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई।

सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ”मैं श्रीनगर के सौरा में किए गए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा करता हूं। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं शहीद पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी को सलाम करता हूं। देश के प्रति उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद किया जाएगा।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ”मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें उनकी जान चली गई और उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हुई। अल्लाह कांस्टेबल कादरी को जन्नत में जगह अता करे और उनके परिवार को यह दुख सहने की ताकत दे।”

भाषा शफीक वैभव

वैभव