Mahua Maji Accident: भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई राज्यसभा सांसद, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बेटा-बहू भी घायल

Mahua Maji Accident: भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई राज्यसभा सांसद, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बेटा-बहू भी घायल

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 11:45 AM IST

Mahua Maji Accident | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • बायां हाथ टूटा और पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त
  • हाथों की सर्जरी होगी, लेकिन वह बातचीत करने में सक्षम
  • RIMS अस्पताल में इलाज जारी

रांची: Mahua Maji Accident झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां JMM सांसद महुआ माजी की कार एक्सीडेंट हो गई है। बतायाा जा रहा है कि उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। ​इस हादसे में सांसद महुआ माजी को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में RIMS में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

Read More: Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: महाकुंभ का समापन आज.. महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा पास हुई है। जहां एक खड़ी ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार में जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी अपने परिवार के साथ महाकुंभ से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि सांसद महुआ माजी समेत पुत्र, बहू व चालक घायल हो गए। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: President Droupadi Murmu Bageshwar Dham Visit : आज बागेश्वर धाम में होगी 251 बेटियों की शादी, नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानें पूरा शेड्यूल 

हादसे के बाद सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने कहा, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई…मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।”

Read More: The Waking of a Nation Trailer: साजिश या अनहोनी..? जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच आएगा बाहर, रिलीज हुआ ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर 

“मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और हमने देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था। उन्होंने हमें बताया कि उनके सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था। हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद हम उन्हें रांची ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं। उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी। वह हमसे बात करने में सक्षम हैं। सभी टेस्ट हो चुके हैं…”

महुआ माजी का एक्सीडेंट कैसे हुआ?

उनकी कार लातेहार के होटवाग एनएच-75 पर एक खड़ी ट्रक से टकरा गई।

क्या महुआ माजी की हालत गंभीर है?

उनका बायां हाथ टूट गया है और पसलियों में चोट आई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी सर्जरी करनी होगी।

महुआ माजी को कहां भर्ती किया गया है?

उन्हें रांची के RIMS अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दुर्घटना के समय कार कौन चला रहा था?

कार महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी चला रहे थे, उन्हें नींद आने की वजह से हादसा हुआ।