Mahua Maji Accident | Photo Credit: IBC24 Customize
रांची: Mahua Maji Accident झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां JMM सांसद महुआ माजी की कार एक्सीडेंट हो गई है। बतायाा जा रहा है कि उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सांसद महुआ माजी को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में RIMS में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा पास हुई है। जहां एक खड़ी ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार में जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी अपने परिवार के साथ महाकुंभ से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि सांसद महुआ माजी समेत पुत्र, बहू व चालक घायल हो गए। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने कहा, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई…मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।”
“मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और हमने देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था। उन्होंने हमें बताया कि उनके सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था। हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद हम उन्हें रांची ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है और उनकी पसलियां हल्की क्षतिग्रस्त हैं। उनके हाथों की सर्जरी करनी होगी। वह हमसे बात करने में सक्षम हैं। सभी टेस्ट हो चुके हैं…”
▶️झारखंड: JMM राज्यसभा सांसद महुआ माजी को प्रयागराज से लौटते समय झारखंड के लातेहार के पास दुर्घटना का शिकार हुई जिसके बाद रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया।#Jharkhand | #MahuaManjhi | #RoadAccident pic.twitter.com/vpS7cYx1xb
— IBC24 News (@IBC24News) February 26, 2025
▶️झारखंड: JMM राज्यसभा सांसद महुआ माजी को प्रयागराज से लौटते समय झारखंड के लातेहार के पास दुर्घटना का शिकार हुई जिसके बाद रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया।
▶️सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने कहा, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह… pic.twitter.com/nxHQCkBzOl
— IBC24 News (@IBC24News) February 26, 2025