लालू को सजा सुनाने वाले जज को भेजा गया दूर गांव
लालू को सजा सुनाने वाले जज को भेजा गया दूर गांव
बिहार। लालू प्रसाद पर बहुत से केस चले लेकिन उन्हें सजा सुनाने वाले जज भी मीडिया सुर्खियों में हमेशा बने रहे खबर मिली है कि सजा सुनाने वाले स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज शिवपाल सिंह का तबादला कर दिया गया है.आपको बता दें कि शिवपाल सिंह उस समय चर्चा में आए थे। जब उन्होंने लालू को सजा सुनाई थी।
ये भी पढ़े –रणबीर ने भी माना आलिया ही है उनका क्रश
खबर अनुसार शिवपाल सिंह को पदोनति करते हुए गोड्डा जिले का अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. यहाँ ये बताना जरुरी है कि शिवपाल सिंह ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दो धाराओं के तहत लालू प्रसाद तो सात-सात साल की सजा सुनाई थी. साथ ही दस-दस लाख जुर्माना भरने को कहा था. इसके अलावा चारा घोटाले मामले में सजा पर टिप्पणी करने वालों को भी नोटिस जारी किया था, जिसमें लालू के पुत्र तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी व कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी शामिल थे. हालांकि बाद में हाई कोर्ट ने इस नोटिस को रद्द कर दिया था.ज्ञात हो कि शिवपाल सिंह के अलावा सात अन्य जिला जजों का भी तबादला किया गया है.
वेब डेस्क IBC24

Facebook



