न्यायिक अधिकारी को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया
न्यायिक अधिकारी को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया
नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) पदोन्नति के तहत एक न्यायिक अधिकारी को सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
केंद्रीय कानून मंत्रालय में न्याय विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में धर्मेश शर्मा को दो साल की अवधि के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त करने की घोषणा की गई।
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने उनके नाम की सिफारिश करते हुए कहा था कि निर्णय मूल्यांकन समिति ने उनके द्वारा लिखे गए फैसलों को ‘उत्कृष्ट’ करार दिया है।
कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में दो अन्य न्यायिक अधिकारियों- गिरीश कठपालिया और मनोज जैन के नामों की भी सिफारिश की थी।
भाषा सुरेश नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



