कनिष्ठ सहायक कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

कनिष्ठ सहायक कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जयपुर, 23 जून (भाषा) राजस्थान के बाडमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को रोजगार कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को परिवादी से बेरोजगार भत्ता आवेदन को स्वीकृत करवाने की एवज में कथित रूप से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक सुधीर वर्मा द्वारा परिवादी से बेरोजगार भत्ता आवेदन को स्वीकृत करवाने की एवज में तीन हजार रूपये की राशि मांग कर उसे परेशान किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि वर्मा को बुधवार को परिवादी से एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से दो हजार रूपये की रिश्वत फोन-पे के जरिये पूर्व में लिये जा चुके थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार