नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति बृहस्पतिवार को संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
चित्रदुर्ग जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर के बाद एक स्लीपर बस में आग लग जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, इसमें से अधिकतर लोग आग में जिंदा जल गए। बस में कुल 32 यात्री सवार थे।
मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस में आग लगने की भीषण घटना में लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’
भाषा सुमित शोभना
शोभना