रेलवे का कनिष्ठ अभियंता बलात्कार के मामले में गिरफ्तार

रेलवे का कनिष्ठ अभियंता बलात्कार के मामले में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 6, 2023 / 06:07 PM IST,
    Updated On - February 6, 2023 / 06:07 PM IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) रेलवे में कनिष्ठ अभियंता के तौर पर कार्यरत 28 वर्षीय एक व्यक्ति को शादी के बहाने एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि 24 वर्षीय महिला विवाह संबंधी वेबसाइट के जरिए जून 2022 में विपिन कारपेंटर से संपर्क में आई और वे सितंबर तक संपर्क में रहे।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि शादी करने का झूठा वादा करके आरोपी ने महिला से रज़ामंदी लेकर उससे कई बार यौन संबंध बनाए।

अधिकारी ने बताया कि कारपेंटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत शकरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि कारपेंटर मध्य प्रदेश के राजनगर का रहने वाला है और शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप