कबड्डी खिलाड़ी की हत्या: पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दो हमलावरों को गिरफ्तार किया

कबड्डी खिलाड़ी की हत्या: पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दो हमलावरों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:36 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 10:36 PM IST

चंडीगढ़, 12 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस के गैंगस्टर-रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) ने कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ ​​राणा बालाचौरिया की हत्या के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के हावड़ा से दो शूटर और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यादव ने बताया कि पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में चलाए गए एक खुफिया-आधारित अभियान के फलस्वरूप, सिक्किम पुलिस, मुंबई पुलिस, पश्चिम बंगाल एसटीएफ, हावड़ा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी करण पाठक उर्फ ​​करण डिफॉल्टर, लुधियाना के बरहेवाल निवासी तरनदीप सिंह और तरन तारन के उपाला निवासी आकाशदीप के रूप में हुई है।

इसके साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

राणा बालाचौरिया (30) की 15 दिसंबर 2025 को मोहाली के सोहाना में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

डीजीपी यादव ने कहा कि करण और तरनदीप शूटर हैं, जबकि आकाशदीप, जो विदेश स्थित हैंडलर अमर खाबे राजपूत का करीबी रिश्तेदार है, दोनों शूटर को कथित तौर पर आश्रय और अन्य सहायता प्रदान करता था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों को आगे की जांच के लिए पंजाब लाया जा रहा है।

भाषा तान्या पारुल

पारुल