Crime: कलयुगी शिक्षक की काली करतूत, अपने ही स्कूल के छात्रा के किया ऐसा काम, तीन लोग गिरफ्तार

कलयुगी शिक्षक की काली करतूत, अपने ही स्कूल के छात्रा के किया ऐसा काम, Kaliyuga teacher's dark deed, did such a thing to a student of his own school

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 07:10 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 12:03 AM IST

Jashpur News. Image Source- IBC24

गंगटोक: Crime: सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में एक स्कूली छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में विद्यालय के एक शिक्षक और दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, कक्षा सात की छात्रा ने शिकायत की थी कि शिक्षक और दो अन्य लोगों ने उसका यौन शोषण किया।

Read More : MP News: छात्रा की इस छोटी सी गलती पर भड़का हॉस्टल संचालक, गंदी गालियों के साथ दी जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल 

Crime:  स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने 14 जुलाई को आरोपी के खिलाफ ग्यालशिंग पुलिस थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More : Balaghat Crime News: शादी से किया इनकार… घर में घुसा सिरफिरे आशिक, युवती और उसके बहन एवं माता-पिता पर किया खूनी हमला