ग्वालियरः Gwalior News मध्यप्रदेश के ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित गोविंदपुरी में एएम गर्ल्स हॉस्टल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक छात्रा ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसे हॉस्टल के संचालक ने गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हॉस्टल की मैस में बचा हुआ खाना वह हॉस्टल संचालक की अनुमति के बिना अपने रूम में ले गई थी। बस यही बात हॉस्टल के संचालक गुरजीत सिंह भोला को नागवार गुजरी। उसने पीड़ित छात्रा को जमकर गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी इतना ही नहीं संचालक ने उसके साथ मारपीट करने की भी कोशिश भी की।
Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली है और वह यहां रहकर जीवाजी विश्वविद्यालय से BSC ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है। पीड़ित छात्रा का कहना है कि हॉस्टल में हॉस्टल का संचालक कई छात्राओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करता है। कई छात्राएं डर के मारे अपना मुंह नहीं खोलती, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई है। उसके पास घटना का ऑडियो क्लिप भी है, जो उसने साक्ष्य के रूप में पुलिस को दिया है। छात्रा का कहना है कि इस तरह के हिंसक प्रवृत्ति के हॉस्टल संचालक का हॉस्टल बंद होना चाहिए। हॉस्टल संचालक के विरुद्ध भी मामला दर्ज होना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर संज्ञान लिया है पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इधर, छात्र के खिलाफ एक शिकायती आवेदन हॉस्टल के संचालक ने भी दिया है, जिसमें उसने छात्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि छात्रा हॉस्टल में सिगरेट पीती है और लेट नाइट हॉस्टल में आती है। उसने छात्रा पर नशा आदि करने का भी एलिगेशन लगाया है। पुलिस दोनों ही लोगों के आवेदन पर संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि छात्रा ने जो ऑडियो क्लिप दिया है। उसमें आरोपी होस्टल संचालक गुरजीत सिंह भोला छात्रा को अपशब्द कहते हुए साफ सुनाई दे रहा है और धमकाते हुए भी सुनाई दे रहा है। जिसको लेकर पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।