कमल हासन ने पीएम मोदी से पूछा- देश की आधी आबादी भूखी, हर रोज लोग मर रहे, फिर नए संसद भवन की जरूरत क्यों?

कमल हासन ने पीएम मोदी से पूछा- देश की आधी आबादी भूखी, हर रोज लोग मर रहे, फिर नए संसद भवन की जरूरत क्यों?

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

चेन्नई, 13 दिसंबर (भाषा) एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए संसद भवन के निर्माण पर करीब 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने का औचित्य पूछते हुए कहा कि ‘‘जब भारत का आधा हिस्सा कोरोना वायरस महामारी के कारण भूखा है, आजीविका का नुकसान हो रहा है तो इसकी क्या जरुरत है।”

Read More: FTII सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल में छत्तीसगढ़ के प्रो.संजय द्विवेदी भी शामिल, कंगना रनौत को भी मिली जगह

नए संसद भवन के प्रस्तावित निर्माण की तुलना चीन की सदियों पुरानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से करते हुए उन्होंने दावा किया कि इसके निर्माण के दौरान हजारों लोग मारे गए थे लेकिन चीन के शासकों ने कहा था कि दीवार लोगों को ‘सुरक्षित’ करने के लिए है।

मक्कल नीधी मैयम के नेता ने ट्वीट कर पूछा, ‘‘1,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया संसद भवन किसकी रक्षा के लिए बनाया जा रहा है, जब आधा भारत कोरोना वायरस महामारी के कारण भूखा है और आजीविका का नुकसान शुरू हो रहा है।”

Read More: ड्रग्स वाली आंटी ने किए सनसनीखेज खुलासे, घर से संचालित करती थी सेक्स रैकेट, कांग्रेस ने फोटो जारी कर बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

उन्होंने दक्षिणी तमिलनाडु के मदुरै से विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान के पहले चरण की शुरुआत करने से कुछ घंटे पहले कहा, ‘‘जवाब दीजिए माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री।”

तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं।

Read More: सोशल मीडिया पर छाया रहा छत्तीसगढ़ का वर्चुअल मैराथन, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई दौड़