Kamal Hassan Rajya Sabha: कमल हासन जायेंगे राज्यसभा.. DMK के सहयोगी दल MNM ने बनाया अपना उम्मीदवार, सत्ताधारी दल जीत सकती है 6 सीटें
तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं।
Kamal Hassan will be the candidate for Rajya Sabha elections || Image- ANI News File
- द्रमुक ने राज्यसभा चुनाव के लिए कमल हासन की पार्टी एमएनएम को एक सीट दी।
- कमल हासन पहली बार राज्यसभा सांसद बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
- 19 जून को छह राज्यसभा सीटों के लिए तमिलनाडु में चुनाव होंगे।
Kamal Hassan will be the candidate for Rajya Sabha elections: चेन्नई: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने बुधवार को घोषणा की कि वह 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में राज्य की छह सीट में से चार पर चुनाव लड़ेगी और उसने एक सीट सहयोगी कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को आवंटित की है।
द्रविड़ पार्टी ने उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः नामांकित किया है तथा दो अन्य लोगों के नाम भी उम्मीदवार के रूप में घोषित किए हैं जिनमें सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ कविगनर सलमा शामिल हैं।
Kamal Hassan will be the candidate for Rajya Sabha elections: सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा कि हासन की पार्टी को एक सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एमएनएम के साथ चुनावी समझौते के अनुरूप है।
तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य 24 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं। राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर, 6 सीट में से द्रमुक आसानी से चार सीट जीत सकती है और मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक भाजपा सहित सहयोगियों के समर्थन से दो सीट जीत सकती है।
The Makkal Needhi Maiam (MNM) Party’s Executive Committee and General Council unanimously decided to nominate party president Kamal Haasan as their candidate for the upcoming Rajya Sabha elections on June 19, 2025. This decision aligns with the seat-sharing agreement between DMK… pic.twitter.com/8iw4cOTlaD
— IANS (@ians_india) May 28, 2025

Facebook



