LIVE NOW
Today News Live Update 29 August: गैस सिलेंडर को लेकर कमलनाथ ने CM शिवराज और केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

Today News Live Update 29 August: गैस सिलेंडर को लेकर कमलनाथ ने CM शिवराज और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 08:03 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 01:54 PM IST

Deepak Saxena resigned from Congress

The liveblog has ended.

Today News Live Update 29 August: शिवराज जी 2 दिन पहले आपने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। आज आप प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी की घोषणा की है। अगर यह सब्सिडी सच्ची हुई तो मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर ₹900 से अधिक में मिलेगा। इस तरह से आपने दो दिन पहले बहनों को 450 रुपए सिलेंडर का सपना दिखाया था और 48 घंटे के अंदर उससे दोगुनी कीमत के 900 रुपए के गैस सिलेंडर का आप स्वागत कर रहे हैं।मध्य प्रदेश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री इतनी तेजी से अपनी जुबान से नहीं पलटा। लेकिन आप तो झूठ की बुलेट ट्रेन पर सवार हैं। मैं मध्य प्रदेश की बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपको शिवराज जी की तरह झूठी घोषणाएं नहीं दूंगा। नारी सम्मान के अंतर्गत ₹500 में गैस सिलेंडर दूंगा। इसके साथ ही आपको प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे।प्रदेश की जनता समझ गई है कि जो लोग वादे करने में हेरा-फेरी कर रहे हैं, वह वादे निभाने में धोखा देने से भी बिल्कुल नहीं चूकेंगे। शिवराज जी की झूठ मशीन अब झांसा मशीन भी बन गई है।

 

 

Read More: Korba to Raipur Train: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की सौगात, कोरबा-रायपुर नये ट्रेन का अरुण साव करेंगे लोकार्पण… 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

The liveblog has ended.