Kangana Ranaut Speech In Lok Sabha: संसद में कंगना रनौत का पहला भाषण, कह दी ये बड़ी बात, सदन में मच गया बवाल, देखें वीडियो
संसद में कंगना रनौत का पहला भाषण, कह दी ये बड़ी बात,Kangana Ranaut First Speech In Lok Sabha, Watch Viral Video
Kangana Ranaut Speech In Lok Sabha
नई दिल्लीः Kangana Ranaut Speech In Lok Sabha भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में पिछले 60 वर्ष में इतना विकास नहीं हुआ, जितना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दस साल के कार्यकाल में हुआ है।
Kangana Ranaut Speech In Lok Sabha कंगना ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि दस साल पहले देश में अर्थव्यवस्था ‘‘चरमराती और लडखड़ाती’’ हालत में थी, लेकिन पिछले दस साल में यह विश्व में 11वें स्थान से पांचवें नंबर पर आई है और तीसरे स्थान की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट में 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है और तब भारत दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होगा।’’ उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों को सशक्त बनाने वाला है।
कंगना ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।उन्होंने कहा कि उनके राज्य में पिछले साल आई बाढ़ में व्यापक जनधन की हानि हुई और राज्य सरकार की ‘‘लापरवाही की वजह से अब भी हिमाचल त्रासदी की हानि से बाहर नहीं आ पा रहा।’’ उन्होंने बजट में हिमाचल प्रदेश में बाढ़ राहत के लिए विशेष पैकेज की घोषणा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार का आभार जताते हुए कहा कि ‘‘पिछले दस साल में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में जितना विकास का काम किया है, उतना 60 साल में भी नहीं हुआ।’’ कंगना ने कहा कि राज्य को अटल सुरंग जैसी वैश्विक अवसंरचना वाली परियोजनाएं मिली हैं, 11 हजार करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने मंडी में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना की मांग सरकार से की।
आज संसद भवन में बजट के विषय में अपने विचार रखे । pic.twitter.com/55ojTNIdjW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 26, 2024

Facebook



