Kangana Ranaut Video Viral: कंगना रनौत के पैरों पर बैठकर बुजुर्ग फरियादी ने मांगी मदद / Image Source: Screengrab
This browser does not support the video element.
शिमला: Kangana Ranaut Video Viral अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कंगना रनौत से एक बुजुर्ग अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं, लेकिन सांसद महोदया ने ये कह दिया कि यह ”मुख्यमंत्री का काम है उन्हीं से करवाएं।” कांगना रनौत का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले ही भी बाढ़ प्रभावितों की मदद के नाम पर कंगना को ट्रोल किया जा चुका है।
Kangana Ranaut Video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग की समस्या सुनने के बाद कंगना रनौत कहतीं हैं कि सुक्खू जी हैं, मुख्यमंत्री के जो काम हैं वो तो आप उनको ही बता सकते हैं। इतना सुनने के बाद बुजुर्ग ने कहा कि बता ऐसी है कि आप इस बात को संसद में उठा सकते हैं, हम लोगों ने प्रधानमंत्री से बात की है। आप भी हमारी समस्या को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएं। बुजुर्ग फरियादी आगे कहते हैं कि आपके पास बहुत पॉवर है और आप बहुत कुछ कर सकते हैं, क्योंकि आपने कानून बनाना है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना रनौत कुर्सी पर बैठीं हुईं हैं और बुजुर्ग फरियादी जमीन पर बैठे हुए हैं।
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने देश के नामी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया था और इस दौरान उन्होंने राजनीति से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए थे। कंगना ने मानना है कि शायद वो जनता की सेवा करने के लिए परफेक्ट नहीं हैं। उनके ऐसे बयानों के बाद फैंस को संशय होने लगा है कि वो शायद ही अगली बार चुनाव में खड़ी होंगी। उन्होंने ये भी कहा कि सांसद के साथ उनको एक नौकरी की जरूरत है। उन्होंने सांसद बनने के बाद सिर्फ एक फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज की है। राजनीति को महंगा शौक बताने के साथ ही अब एक्ट्रेस का एक और बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे फिल्मी करियर और राजनीति में से किसी एक और चुनने के लिए कहा जाता है।