Kanpur Violence: पत्थरबाजों को पत्थर चलाने और पेट्रोल बम फेंकने के लिए दिए गए थे इतने रुपए, SIT की केस डायरी में खुलासा

kanpur violence case: SIT ने कानपुर शहर में 3 जून को हुई हिंसा की जांच कर केस डायरी कोर्ट में दाखिल कर दी है।

Kanpur Violence: पत्थरबाजों को पत्थर चलाने और पेट्रोल बम फेंकने के लिए दिए गए थे इतने रुपए, SIT की केस डायरी में खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: July 13, 2022 5:30 pm IST

कानपुर। kanpur violence case: SIT ने कानपुर शहर में 3 जून को हुई हिंसा की जांच कर केस डायरी कोर्ट में दाखिल कर दी है। केस डायरी पब्लिक प्रोसिक्यूटर दिनेश अग्रवाल ने दायर की है। SIT की जांच के मुताबिक, उपद्रवियों को हिंसा फैलाने के लिए पैसे बांटे गए थे। बता दें कि पिछले महीने कानपुर में पथराव के बाद हिंसक झड़पें हुई थीं। उस समय एक स्थानीय संगठन ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के विरोध में बंद का आह्वान किया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत, पापा को जगाने 7 साल का बेटा देता रहा आवाज 

नूपुर शर्मा के बयान के बाद कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के करीब एक महीने के बाद 3 थानेदारों पर कार्रवाई हुई थी। इसमें से 2 थानेदार सस्पेंड हुए थे, जबकि एक को लाइनहाजिर किया गया था। प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज नवाब अहमद और प्रभारी निरीक्षक बजरिया संतोष कुमार सिंह निलंबित कर दिए गए थे। वहीं प्रभारी निरीक्षक चमनगंज जैनेन्द्र सिंह लाइन हाजिर हुए थे। मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड हयात जफर और उसके साथी जावेद अहमद खान, मो सूफियान और मोहम्मद राहिल को जेल भेजा था।

 ⁠

Read more :  शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी से ये डिमांड करने लगा पति, नहीं हुआ पूरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला 

मुफ्त कानूनी मदद का आश्वासन दिया गया था

केस डायरी में कहा गया है कि पथराव करने वालों को कथित तौर पर 500-1000 रुपये दिए गए थे। जिन लोगों ने दंगों के दौरान पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था, उन्हें कथित तौर पर 5,000 रुपये का भुगतान किया गया था। एसआईटी ने बताया कि पकड़े जाने पर बदमाशों को मुफ्त कानूनी मदद का आश्वासन दिया गया। केस डायरी में बताया गया है कि उपद्रवियों को हंगामे के लिए सात से नौ दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। 3 जून को हुई कानपुर हिंसा में अब तक 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में