राजस्थान में करौली सबसे ठंडा स्थान रहा, कोहरा और हल्की बारिश के आसार

राजस्थान में करौली सबसे ठंडा स्थान रहा, कोहरा और हल्की बारिश के आसार

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 01:56 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 01:56 PM IST

जयपुर, 31 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के करौली में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी के अनुसार, अलवर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, दौसा में 6.6 डिग्री, टोंक के वनस्थली में 6.9 डिग्री, पिलानी में 8.8 डिग्री, चूरू में 9.1 डिग्री और भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य की राजधानी जयपुर में रात का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि जोधपुर में यह 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बृहस्पतिवार को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि एक से तीन जनवरी के दौरान राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में घना से बेहद घना कोहरा छा सकता है।

भाषा प्रचेता खारी

खारी