कर्नाटक: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वालों के खिलाफ तीन साल में 12 मामले दर्ज किए गए: मंत्री
कर्नाटक: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वालों के खिलाफ तीन साल में 12 मामले दर्ज किए गए: मंत्री
बेलगावी (कर्नाटक), 18 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वालों के खिलाफ 12 मामले दर्ज किए गए हैं।
गृह मंत्री यहां विधान परिषद में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सी. टी. रवि के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
परमेश्वर ने कहा, ‘‘स्वतः संज्ञान लेते हुए छह मामले दर्ज किए गए हैं और शिकायत के आधार पर छह मामले दर्ज किए गए। दर्ज किए गए 12 मामलों में से पांच में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है और दो मामलों में बी. रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है तथा तीन मामलों में जांच जारी है। एक मामले में सी रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है और एक मामले में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट का इंतजार है।”
बी रिपोर्ट का मतलब है समापन रिपोर्ट यानी मामले को बंद कर दिया गया है जबकि सी रिपोर्ट का मतलब जांच में शिकायत न तो सही पाई गई और न ही गलत। सी रिपोर्ट अक्सर अपर्याप्त सबूतों या तथ्य की गलती के कारण लगाई जाती है।
विधान परिषद सदस्य जगदेव गुट्टेदार के एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वित्त विभाग ने राज्य पुलिस विभाग में 3,600 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दे दी है और अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



