फ्लोर टेस्ट से पहले ही धराशायी येदियुरप्पा सरकार, भावुक भाषण के साथ हुए विदा
फ्लोर टेस्ट से पहले ही धराशायी येदियुरप्पा सरकार, भावुक भाषण के साथ हुए विदा
बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में भाजपा की येदियुरप्पा सरकार विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाई है। वोटिंग की नौबत आने से पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भावुक भाषण देते हुए इस्तीफा दे दिया। इससे पहले चले नाटकीय घटनाक्रम में आज सुबह से ही बहुमत का जादुई आंकड़ा पाने की कोशिश में भाजपा लगी रही।
यह तय माना जा रहा था कि भाजपा बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाती है तो मुख्यमंत्री येदियुरप्पा इस्तीफा दे देंगे। अपने भाषण में येदियुरप्पा ने कहा, ‘किसानों को बचाना चाहता हूं, अंतिम सांस तक किसानों के लिए लड़ता रहूंगा. लोगों की समस्याएं समझीं, लोगों ने 104 सीटें देकर मुझे जिताया। येदियुरप्पा ने कहा, ‘पीएम-शाह ने सीएम उम्मीदवार बनाया, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन अवसरवादी है. किसान आंसू बहा रहे हैं. मैंडेट कांग्रेस-जेडीएस के लिए नहीं’।
यह भी पढ़ें : पूर्व डिप्लोमैट माधुरी करती थी आईएसआई के लिए जासूसी, अदालत ने माना दोषी
कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा ने कहा, सिद्धारमैया सरकार विफल रही, लोगों का प्यार नहीं भूल सकता, जिम्मेदारी मिलते ही मैंने निभाया। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को बंधक बना लिए जाने का आरोप लगाया। उसके दो विधायक सुबह से लापता बताए जा रहे थे, लेकिन वे भी 3 बजे तक विधानसभा पहुंच गए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



