कर्नाटक विधानसभा ने वरिष्ठ सदस्य शमनुर शिवशंकरप्पा के निधन पर शोक व्यक्त किया

कर्नाटक विधानसभा ने वरिष्ठ सदस्य शमनुर शिवशंकरप्पा के निधन पर शोक व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 03:19 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक), 15 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक विधानसभा ने अपने वरिष्ठ सदस्य शमनुर शिवशंकरप्पा (94) के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

पूर्व मंत्री शिवशंकरप्पा दावणगेरे दक्षिण सीट से विधायक थे। उनका रविवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

विधानसभा अध्यक्ष यू. टी. खादर ने अपने शोक संदेश में शिवशंकरप्पा को एक उद्यमी के रूप में याद किया, जिन्होंने 1969 में दावणगेरे नगर परिषद के सदस्य के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी।

खादर ने बताया कि वह पहली बार 1994 में दावणगेरे सीट से विधायक निर्वाचित हुए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना के माध्यम से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया। उन्होंने सामाजिक जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। वह जीवन के प्रति अपने असीम उत्साह और लोगों से स्नेह और उनकी गहरी परवाह करने वाले के रूप में जाने जाते थे।’’

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शिवशंकरप्पा को ‘अजातशत्रु’ बताया क्योंकि वह सभी के प्रिय थे।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘शमनुर शिवशंकरप्पा के अच्छे कार्यों के कारण दावणगेरे की ख्याति बढ़ी। वह दावणगेरे के ब्रांड थे।’’

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान उनके योगदान को याद किया, जब उन्होंने छह करोड़ रुपये मूल्य की ऑक्सीजन मुफ्त में उपलब्ध कराई थी।

नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कहा कि शंकरप्पा सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य थे।

अशोक ने कहा, ‘‘वह जीवंत व्यक्ति थे और एक बार मुझसे कहा था कि उनके लिए सेवानिवृत्ति की कोई उम्र नहीं हैं और अगला विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे।’’

भाजपा नेता ने दावणगेरे को एक प्रमुख शिक्षा केंद्र में बदलने के लिए भी उन्हें याद किया।

भाजपा के वरिष्ठ विधायक एस सुरेश कुमार ने भी उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया, जिन्होंने दावणगेरे को ‘विद्या काशी’ (ज्ञान की तलाश करने वालों के लिए एक तीर्थ केंद्र) में बदल दिया।

विधान परिषद में भी शमनुर शिवशंकरप्पा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज