Publish Date - October 26, 2025 / 08:30 AM IST,
Updated On - October 26, 2025 / 09:57 AM IST
Karnataka Cabinet Reshuffle: नवंबर के बाद होगा मंत्रिमंडल में बड़ा फैरबदल, खुद सीएम ने दिए संकेत / Image: IBC24 Customized
HIGHLIGHTS
नवंबर के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करने का संकेत
विस्तार सरकार के ढाई साल का आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद किया जाएगा
मुख्यमंत्री 16 नवंबर को नई दिल्ली यात्रा के दौरान पार्टी आलाकमान से विचार-विमर्श करेंगे
बेलगावी: Karnataka Cabinet Reshuffle कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को संकेत दिया कि नवंबर के बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जब उनकी सरकार अपना आधा कार्यकाल पूरा कर लेगी। बेलगावी में संवाददाताओं से मुखातिब सिद्धरमैया ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने चार महीने पहले उनसे मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने आलाकमान से कहा कि यह प्रक्रिया उनकी सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद की जाएगी।
Karnataka Cabinet Reshuffle सिद्धरमैया ने कहा, “एक बार इस पड़ाव पर पहुंच जाने के बाद मैं उनके साथ विचार-विमर्श करूंगा और उनके मार्गदर्शन के अनुसार आगे बढ़ूंगा।” नयी दिल्ली की 16 नवंबर की अपनी निर्धारित यात्रा के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की एक किताब के विमोचन के लिए है।
उन्होंने कहा, “यात्रा के दौरान मैं पार्टी आलाकमान से भी मिलूंगा। राज्य के प्रशासन और मौजूदा घटनाक्रम के बारे में उन्हें जानकारी देना हमारा कर्तव्य है।”